अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

Uttar Pradesh : अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी गांव में रहते हैं तो अब आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर आधार सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।

इस सुविधा से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को खास फायदा मिलेगा, जिन्हें पहले लंबी दूरी तय करके बैंक या डाकघर जाना पड़ता था।
अब गांव में ही बनेगा और अपडेट होगा आधार कार्ड
नई व्यवस्था के तहत ग्रामीण अपने ही गांव में आधार कार्ड बनवा सकेंगे और नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसे सुधार भी करा सकेंगे। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को जरूरी सरकारी सेवाएं उनके घर के पास ही मिल सकें।
लखनऊ से हुई योजना की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत राजधानी लखनऊ से कर दी गई है।
सरोजनीनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भटगवां पांडेय
चिनहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैरपुर
इन दोनों पंचायतों में आधार केंद्र शुरू हो चुके हैं, जहां ग्रामीण आसानी से अपनी सेवाएं ले सकते हैं।
पहले ग्रामीणों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता था
ग्रामीणों को आधार से जुड़े काम के लिए कई परेशानियां झेलनी पड़ती थीं।
सुबह जल्दी शहर जाकर टोकन लेना
तय तारीख पर दोबारा जाना
घंटों लंबी लाइन में खड़ा रहना
बुजुर्गों और बच्चों को भारी दिक्कत
किराया और मजदूरी का नुकसान
छोटे सुधार के लिए भी पूरा दिन खराब हो जाता था।
पूरे प्रदेश में लागू होगी यह सुविधा
पंचायती राज विभाग ने इस योजना को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करने की तैयारी कर ली है।
पहले चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में सेवा शुरू होगी
बाद में इसे प्रदेश की सभी 57,694 ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा
इससे करोड़ों ग्रामीणों को सीधा फायदा मिलेगा।
पंचायत सहायकों को दी गई जिम्मेदारी
गांवों में आधार सेवाएं सही तरीके से चलें, इसके लिए पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अब तक 800 से ज्यादा पंचायत सहायकों को डिजिटल उपकरणों के साथ ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ये सहायक ग्रामीणों का पंजीकरण और सुधार कार्य करेंगे।
ग्रामीण जीवन होगा और आसान
इस पहल से ग्रामीणों को बार बार शहर जाने से छुटकारा मिलेगा। सरकारी काम गांव में ही पूरे हो सकेंगे।
यह योजना ग्रामीण जीवन को आसान बनाने और सरकारी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें : लंदन में बोले सीएम हेमंत- अब वैल्यू एडिशन पर होगा झारखंड का फोकस



