Ranchi : “RSS के लोग चूहे की तरह अंदर-अंदर घुसकर के हमारे समाज को तोड़ने का काम करेगा” वाले मुख्यमंत्री हेमंत के बयान पर BJP ने प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयास से ही आज भारत गुलामी की मानसिकता को तोड़कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बढ़ा रही है। लेकिन यह अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण अपने पूर्वजों, वंशजो और आदिवासी समाज के अस्मिता को खतरे में डाल रहे है। बांग्लादेशी घुसपैठियों इन्हें राज्य के अंदर दिख नहीं रहे। जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की अस्मिता और परंपरा को स्थापित कर रही है। उसे हेमंत सोरेन अपने राज्य में प्रतिबंधित कर रहे है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन वोट बैंक की राजनीति के कारण आप कितना नीचे गिरेंगे। अपने अंतर मन की आवाज को जरूर सुनें।
मुख्यमंत्री आप कितना नीचे गिरेंगे : अमर बाउरी#amarbauri #hemantsoren #bjp #jmm pic.twitter.com/QxAPOW6fGg
— News Samvad (@newssamvaad) September 26, 2024
यहां याद दिला दें कि बीते कल CM हेमंत सोरेन ने कहा था कि “RSS के लोग चूहे की तरह अंदर-अंदर घुसकर के हमारे समाज को तोड़ने का काम करेगा, तो इनलोगों को भी आपलोगों को पहचान कर रखने की आवश्यकता है। ताकी आने वाला चुनाव में हमारे लोगों से ये लोग कोई गलती न करा सके।” वे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत साहिबगंज के बरहेट की जनता को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता
इसे भी पढ़ें : MLA कल्पना सोरेन की हुंकार- “रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाइये”
इसे भी पढ़ें : चाइल्ड पो’र्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठीं CM आतिशी… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत निभायें अपना वादा, होगी आर-पार की लड़ाई : अजय राय
इसे भी पढ़ें : गिरा हाइड्रोलिक छत, बाल-बाल बचीं मंत्री अन्नपूर्णा देवी