पाकुड़। पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर पर शनिवार को 100 फीट का तिरंगा लहराया गया। एक सौ फीट ऊंचे तिरंगे को पाकुड़ रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग में बतौर हेल्पर तैनात सबसे उम्रदराज महिला कर्मचारी सोना देवी ने झंडा फहराया। मौके पर सहायक अभियंता संदीप कुमार केशरी, यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मय शाह, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रमेश चंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।
मौके पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर शहर के सैकड़ों नागरिक भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। जैसे ही तिरंगा उपर जा रहा था मौके पर मौजूद लोग उसकी शान में भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाते रहे। लोग तिरंगे को उत्साहजनित विस्फारित नैनों से तब तक निहारते रहे जब तक राष्ट्रध्वज अपनी निर्धारित ऊंचाई तक पहुंच गया। रोमांचित कर देने वाले इस गरिमामयी क्षण के गवाह रेलवे के वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ-साथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे,कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा,ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय,अनुग्रहित प्रसाद साह,विवेकानंद तिवारी,जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, फजले रहमान,मनोज कुमार तांती,लखीराम हेमब्रम आदि बने।